वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल गठित एवं क्रियाशील है। सेल के द्वारा रजिस्टर्ड छात्र-छात्राओं के लिए उनकी रूचि के अनुरूप समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों से कैरियर काउंसलर आमंत्रित किए जाते हैं और रोजगार के लिए जरूरी सेमिनार, वर्कशॉप आदि आयोजित किये जाते हैं, साथ ही छात्र-छात्राओं के सुनहरे भविष्य के लिए संभव रोजगार क्षेत्रों के बारे में व्यापक चर्चा एवं मार्गदर्शन किया जाता है। वर्तमान में कैरियर काउंसलर प्रभारी का दायित्व श्री भुवनेश कुमार के पास है वर्तमान में करियर काउंसलिंग में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या 61 है|