पुस्तकालय एवं वाचनालय की सुविधा- महाविद्यालय में विद्यार्थियों के पठन-पाठन हेतु वाचनालय की स्थापना सन 2016 में की गई। वाचनालय में नियमित समाचार पत्रों के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु आवश्यक पुस्तकें, साहित्यिक तथा विज्ञान की पत्र-पत्रिकाएं विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए उपलब्ध कराई जाती हैं। वाचनालय प्रभारी के रूप में डॉक्टर राजविंदर कौर सहायक प्राध्यापक हिंदी नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रही हैं और सहायक के रूप में श्री राजेंद्र सिंह वाचनालय की देखभाल कर रहे हैं|
किसी भी शैक्षणिक संस्थान की सबसे महत्वपूर्ण इकाई पुस्तकालय होती है। अतःमहाविद्यालय की स्थापना के साथ ही इसका पुस्तकालय भी अस्तित्व में आया, जो दिन- प्रतिदिन विकसित हो रहा है वर्तमान में पुस्तकालय में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय की लगभग 6337 किताबें हैं।
पुस्तकों की विषयवार संख्या निम्नांकित है-

S.No. नाम संख्या
1 राजनीति विज्ञान 331
2 इतिहास 324
3 समाजशास्त्र 329
4 शिक्षाशास्त्र 237
5 हिंदी 522
6 अंग्रेजी 387
7 पर्यावरण 25
8 विज्ञान संकाय 2300
9 वाणिज्य संकाय 889
10 अन्य पुस्तकें 1018

 

पुस्तकालय प्रभारी के रूप में डॉ राजविंदर कौर और पुस्तकालय सहायक के रूप में श्री राजेंद्र सिंह कार्यरत हैं ।

Details of Library